आलिया भट्ट और रणबीर को मम्मी-पापा बने अभी सिर्फ 2 महीने हुए हैं. वे बेटी राहा कपूर के साथ जिंदगी के खूबसूरत लम्हों को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. लगता है कि दोनों निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच संतुलन अच्छे से बैठा पा रहे हैं. कपल को हाल में एक खास इवेंट में देखा गया, जहां दोनों की खूबसूरत केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी, पर यहां फैंस का एक खास चीज पर ध्यान गया.

आलिया और रणबीर मुंबई प्रेस क्लब के इवेंट में पहुंचे थे, जहां उनके अलावा उनके परिवार की फोटोज भी प्रदर्शित की गई थी. वीडियो में आलिया-रणबीर के साथ-साथ नीतू कपूर और ऋषि कपूर की फोटोज दीवार पर लटकी नजर आ रही हैं.
कपल फोटो देखकर यादों में खो गए और उनके चेहरे पर अनायास मुस्कान छा गई, जिसे आप वीडियो में साफ देख सकते हैं. कुछ ऐसा ही नूर आलिया भट्ट की लेटेस्ट तस्वीर में नजर आ रहा है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लोग इसे प्रेग्नेंसी से जोड़कर देख रहे हैं.
View this post on Instagram
फोटो में 29 साल की आलिया को दो फूल पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिसके साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘2.0 नजर बनाए रखें.’ कुछ लोगों को लगता है कि आलिया दो फूलों के जरिये अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की ओर इशारा कर रही हैं.
खास बात यह है कि एक्ट्रेस ने फूलों के रंग की ड्रेस पहनी हुई है. एक यूजर ने पूछा, ‘एक और बच्चा?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रेग्नेंसी 2.0’, तीसरा फैन लिखता है, ‘अनाउंसमेंट का और इंतजार नहीं होता.’ चौथा यूजर लिखता है, ‘वे ब्रह्मास्त्र की बात कर रही हैं या फिर 2 प्रेग्नेंसी की?’