बॉलीवुड की सुपरस्टार रेखा की जिंदगी काफी दिलचस्प रही है. सालों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली एवरग्रीन अदाकारा रेखा की जिंदगी से जुड़े यूं तो आपने कई किस्से सुने होंगे. इस बात से तो सब वाकिफ हैं की इस अदाकारा के पिता एक जानी-मानी हस्ती थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेखा की सौतेली मां भी एक सुपरस्टार थीं. 60 और 70 के दशक में साउथ इंडस्ट्री पर राज करने वाली एक्ट्रेस महानती सावित्री (Mahanati Savitri) को रेखा की सौतेली मां के रूप में भी जाना जाता है. महानती सावित्री को साउथ की पहली महिला सुपरस्टार कहना भी गलत नहीं होगा. उस दशक में भी ये अदाकारा 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन थीं.

सावित्री के बारे में कहा जाता है कि उन्हें जेवर का इतना शौक था कि हर वक्त उनके घर में एक सुनार मौजूद रहता था. इस एक्ट्रेस का जन्म भले ही एक गरीब परिवार में हुआ हो, लेकिन अपनी काबिलियत के बल पर इस अदाकारा ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. पर अपने करियर के पीक पर ये एक्ट्रेस एक ऐसे व्यक्ति के प्यार में पड़ गईं जिससे शादी करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती साबित हुई.
महानती सावित्री ने पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता जेमिनी गणेशन के संग सीक्रेट शादी कर ली थी. जेमिनी गणेशन न सिर्फ पहले से शादीशुदा थे बल्कि एक शादी के साथ-साथ उनका एक एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर भी था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अफेयर से जेमिनी गणेशन की दो बेटियां हैं, जिनका नाम रेखा और राधा है.
ऑडिशन के दौरान हुई थी मुलाकात-
महानती सावित्री की मुलाकात जेमिनी गणेशन से जेमिनी स्टूडियो में ऑडिशन देने के दौरान हुई थी. जेमिनी की मदद से इस एक्ट्रेस को फिल्म भी मिल गई थी. हालांकि, उस फिल्म से सावित्री को बाद में निकाल दिया गया था. लेकिन काम के सिलसिले में मिलते-जुलते वह कब जेमिनी गणेशन को दिल दे बैठीं उन्हें भी पता नहीं चला.
सावित्री और जेमिनी ने काफी लंबे समय तक अपनी शादी को दुनिया की नजर से छुपा कर रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कपल की शादी का खुलासा तब हुआ जब एक एड फिल्म साइन करने के दौरान सावित्री ने अपना नाम सावित्री गणेशन लिखा था.
पति ने लगाई शराब की लत-
1958 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘माया बाजार’ ने महानती सावित्री को शोहरत के शिखर पर पहुंचा दिया था. इस फिल्म में उनके अभिनय के लोग कुछ इस कदर दीवाने हो गए कि लोगों ने उन्हें पूजना शुरू कर दिया था. ये बात इस अदाकारा के पति से बर्दाश्त नहीं हो पाई
और जलन में जेमिनी ने सावित्री के करियर को बर्बाद करने की ठान ली. उन्होंने सावित्री को धीरे-धीरे शराब की लत लगा दी. पति के धोखे और बुरे व्यवहार की वजह से सावित्री शराब के नशे में डूबती चली गईं.
19 महीनों तक थीं कोमा में-
इस एक्ट्रेस को नशे की ऐसी लत लग गई कि उन्होंने अपना करियर तक बर्बाद कर डाला. काम न मिलने की वजह से ये एक्ट्रेस धीरे-धीरे कर्ज में डूबती चली गईं. सालों तक टैक्स न भरने की वजह से उनकी सारी संपत्ति जब्त कर ली गई थी.
गरीबी और अकेलेपन से जूझती ये एक्ट्रेस 1980 में कोमा में चली गई थीं और करीबन 19 महीनों तक कोमा में रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था.