भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल ने जीवन के नई पारी की शुरुआत की है. सोमवार 23 जनवरी को बॉलीवुड अभित्री अथिया शेट्टी के साथ उन्होंने सात फेरे लिए. जानकरी के मुताबिक चार बजे के बाद शादी के फेरों की रस्में शुरू हुई थी. अथिया के पिता सुनील शेट्टी और भाई अहान शेट्टी ने पत्रकारों का शादी के बाद मुंह मीठा कराया.
23 जनवरी 2023 सोमवार केएल राहुल और अथिया शेट्टी के जीवन का सबसे हसीन दिन बन गए. खंडाला में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया से टीम इंडिया के स्टार केएल राहुल ने शादी रचाई. दोपहर दो बजे के बाद बारात बंगले में पहुंची थी और 4 बजे के बाद सात फेरे लिए गए. इस शादी में दोनों ही तरफ से बेहद करीबी लोगों को बुलाया गया था. बॉलीवुड के हस्तियों में से अजय देवगन तो क्रिकेटर में ईशांत शर्मा के शामिल होने की जानकारी है.
राहूल और अथिया की शादी में कुछ ही क्रिकेटर्स शामिल हुए थे, क्योंकि टीम इंडिया के कई सितारे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच होने की वजह से शादी में नहीं पहुंच पाए थे।

वहीं दूसरी तरफ दुल्हन के साथ कृष्णा श्रॉफ और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर और डायना पेंटी मौजूद थे। इनकी शादी में दूसरे सेलेब्स के जैसे ही नो फोन पॉलिसी थी।
इस तस्वीर में राहूल और अथिया दोनों सात फेहरे लेते हुए दिख रहे है.
दोनों काफी खुश है.
इस तस्वीर में राहुल अथिया का हाथ चुम रहे है.