साल 1991 में आई ऋषि कपूर स्टारर फिल्म हिना में लीड रोल करने वाली अभिनेत्री जेबा बख्तियार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं जेबा बख्तियार ने 4 शादियां की हैं. जिनमें से जेबा के 2 शौहर भारत हैं और 2 पाकिस्तान से रहे हैं.
जेबा ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म हिना से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद 1994 में मोहब्बत की आरजू, 1995 में जय विक्रांता, और 1994 में स्टंटमैन जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं. हालांकि हिना के बाद से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.
पाकिस्तान की बड़ी अभिनेत्री हैं जेबा
जेबा बख्तियार ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही पाकिस्तान में काफी नाम कमा लिया था. जेबा पाकिस्तान के संपन्न घराने से ताल्लुक रखती हैं. जेबा के पिता याहा बख्तियार पाकिस्तान के अटर्नी जनरल रह चुके हैं. संपन्ना घराने से आने वाली जेबा की मां एक ब्रिटिश महिला हैं.
शादी के बाद जेबा की मां भी पाकिस्तान में ही सैटल हो गईं. बॉलीवुड से पहले जेबा ने दूरदर्शन के प्रोग्राम को होस्ट कर काफी प्रसिद्धि पा ली थी. इसके साथ ही जेबा ने 1995 में सरगम नाम का शो किया था. इस शो में भी जेबा को काफी पहचान मिली.
ये है 4 शादियों की दिलचस्प कहानी
जेबा अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं हैं. जेबा ने 4 शादियां की हैं. इनमें से 2 पति हिंदुस्तान के रहे हैं और 2 पति पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. जेबा बख्तियार ने सबसे पहली शादी साल 1982 में सलमान गिलानी से की थी. शादी के बाद दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और कुछ ही सालों में तलाक हो गया.
इसके बाद जेबा ने साल 1989 में बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी से भी शादी की. दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे हुए. हालांकि जेबा की दूसरी शादी भी टूट गई. दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद जेबा का रिलेशनशिप शुरू हुआ
मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी से. दोनों ने कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 1993 में दोनों ने शादी रचा ली. हालांकि जेबा की तीसरी शादी भी 4 साल में खत्म हो गई और दोनों ने 1997 में तलाक ले लिया. जेबा ने साल 2008 में सोहेल खान लघारी से निकाह किया है