फिल्मी दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शकों को कुछ आकर्षित करता है तो वह है फिल्म के गाने. फिल्म को हिट कराने में गाने भी अहम किरदार निभाते हैं. ऐसे में फिल्ममेकर्स गानों पर काफी मेहनत करते हैं. 90 के दशक में फिल्मों में इरोटिक गाने शामिल करना बड़ी बात होती थी. साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ में ऐसा ही एक इरोटिक गाना पिक्चराइज किया गया था.
आपने बिल्कुल सही सोचा, हम ‘टिप टिप बरसा पानी…’ की बात कर रहे हैं. पर्दे पर जब यह गाना आया था तो चारों तरफ बस इसी गाने की चर्चा थी. आज सॉन्ग ऑफ दि वीक में इसी गाने की मेकिंग पर बात करते हैं.

इस गाने को याद करते ही सबसे पहले रवीना टंडन का दिलकश अंदाज नजरों के सामने आ जाता है. येलो साड़ी में भीगते हुए उन्होंने जो डांस किया था, वह आज भी लोगों को याद है. अक्षय कुमार के साथ उनकी कैमिस्ट्री खास थी और इस गाने के कारण फिल्म की सफलता में भी काफी फायदा हुआ था.
भीग-भीगकर हुआ था बुरा हाल
गाने की थीम की अनुसार, बारिश में भीगते हुए रवीना के डांस करना था. पहले से वे इस इरोटिक गाने को करने में कतरा रही थीं. लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड को देखते हुए उन्होंने इस गाने के लिए हामी भर दी थी.
अपने एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया था कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें बार बार टंकी के ठंडे पानी में भीगना पड़ रहा था. गाने के शूट होने में चार दिन का समय लगा था और इस कारण उन्हें बुखार चढ़ गया था.
इस गाने को शूट करने में एक दिक्कत और हुई थी. गाने को कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट किया गया था. ऐसे में नंगे पैर नाच रहीं रवीना के पैरों में कंकड़ पत्थर चुभ रहे थे. ऐसे में उनके लिए गाना शूट करना काफी मुश्किल हो रहा था.
इस गाने को अलका याग्निक के साथ उदित नारायण ने गाया था. आनंद बख्सी ने इस गाने के बोल लिखे थे और विजु शाह ने इसे संगीतबद्ध किया था.