Shehnaaz Gill ने लिए Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ लक, जानिए क्या है पूरा मामला

Shehnaaz Gill ने लिए Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ लक, जानिए क्या है पूरा मामला

Shehnaaz Gill Upcoming Movies: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को पहली बार बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में देखा गया था जहां उनका बेबाक अंदाज और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था.

Shehnaaz Gill ने लिए Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ लक, जानिए क्या है पूरा मामला

शहनाज गिल सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रही थीं और बिग बॉस का वो सीजन इन्होंने ही जीता था. दुर्भाग्यवश 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का देहांत हो गया जिसके बाद से शहनाज अपने काम में और ज्यादा बिजी हो गईं.

 

Shehnaaz Gill ने लिए Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ लक, जानिए क्या है पूरा मामला

शहनाज सलमान की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi ka Bhai Kisi ka Jaan) से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. डेब्यू से पहले ही एक्ट्रेस ने एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है, आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं…

 

Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ शहनाज के लिए लकी! 

Shehnaaz Gill ने लिए Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ लक, जानिए क्या है पूरा मामला

शहनाज गिल का बॉलीवुड डेब्यू तो अभी कुछ महीने दूर है लेकिन शायद सलमान खान के साथ काम करना एक्ट्रेस के लिए लकी साबित हुआ है. बता दें कि डेब्यू से पहले ही शहनाज गिल को एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई है जो एक्ट्रेस ने साइन भी कर ली है. बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) डायरेक्ट कर रहे हैं.

 

इस बड़ी फिल्म का हिस्सा बनीं शहनाज गिल 

Shehnaaz Gill ने लिए Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ लक, जानिए क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से शहनाज गिल जिस नई फिल्म का हिस्सा बनी हैं, वो पांच महिलाओं की कहानी है जिसमें वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अहम भूमिका निभा रही हैं. कहा जा रह है कि ये एक वोमन सेंट्रिक फिल्म है और इसकी शूटिंग मार्च, 2023 से, भोपाल में होगी. इस किरदार के लिए शहनाज ने ट्रेनिंग करना भी शुरू कर दिया है.

 

Shehnaaz Gill ने लिए Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ लक, जानिए क्या है पूरा मामला

Shehnaaz Gill बहुत खूबसूरत है.

 

Shehnaaz Gill ने लिए Salman Khan के साथ फिल्म करना हुआ लक, जानिए क्या है पूरा मामला

About Sagar Saini

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from Sambhal. I am Capable to run Online Business and Now running internetkhabars Journalist

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *