कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह अल्लू अर्जुन की तमिल फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलू’ का हिंदी रीमेक है. लेकिन इस फिल्म की रिलीज पर ‘पठान’ के तूफान का संकट आ गया है. ‘पठान’ का ऑडियंस पर प्रभाव देखते हुए, ‘शहजादा’ का मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी है. फिल्म पहले 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इससे अगले हफ्ते रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने एक ऑफिशियल बयान जारी कर रिलीज डेट बढ़ाने की वजह शाहरुख खान की ‘पठान’ को रेस्पेक्ट देना बताया है.

‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे से ही इतिहास रच रही है. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने अपने बयान में कहा, “शहजादा को नई रिलीज डेट मिल गई है! यह पठान के सम्मान में है. कार्तिक आर्यन, कृति सैनन स्टारर यह फिल्म अब 17 फरवरी को रिलीज होगी.”
‘शहजादा’ को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है. इसके प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद, भूषण कुमार, अमन गिल, कार्तिक आर्यन हैं. अल्लू अरविंद ने ‘अला वैकुंठप्रेमुलू’ को भी प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म के जरिए कार्तिक भी बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत कर रहे हैं. शहजादा एक्शन के अलावा कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर फिल्म है.
कार्तिक आर्यन को ‘शहजादा’ से 200 करोड़ से ज्यादा की उम्मीद
‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन के अलावा, मनीषा कोइराला, परेश रावल, सचिन खेडेकर और रोनित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. प्रीतम ने फिल्म के लिए गाने तैयार किए हैं. कार्तिक फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को पहले ही बयां कर चुके हैं. ‘शहजादा’ के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने उम्मीद जताई की फिल्म 200 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजनेस करेगी.
‘शहजादा’ को ‘पठान’ के तूफान का डर
लेकिन ‘पठान’ के तूफान को देखते हुए कहा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ टिक नहीं पाएगी! इसलिए तो मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. अब देखना है कि 17 फरवरी को रिलीज होने का बाद ‘शहजादा’, कार्तिक की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं?