श्रद्धा आर्या उन एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जो अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-छोटी बातें फैंस के साथ शेयर करना पसंद करती हैं. हाल ही में श्रद्धा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,
जिसमें वह तौलिया पहन कर डांस करती हुई नजर आई थीं. इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अब वीडियो के बाद अदाकारा ने अपने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी सासू मां ने उनके काफी खास गिफ्ट भेजा है. साथ ही उनके लिए एक भरा खत भी भेजा है.
दरअसल, श्रद्धा ने अपने नए पोस्ट में बताया है कि प्यारी सासू मां ने उनके लिए अपने हाथ से बनी मिठाई भेजी है, साथ ही एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. अपने सासू मां भेजी गई मिठाई और लेटर की तस्वीर को श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
इसे शेयर करते हुए श्रद्धा ने अपनी सास को दुनिया की सबसे अच्छी सास बताया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पूरी दुनिया में सबसे अच्छी सास’.
बता दें कि श्रद्धा ने जो लेटर शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि उनकी सासू मां ने अपने हाथ से लेटर लिखा है. लेटर को बेहद साफ तरीके से पढ़ा जा सकता है. इसमें लिखा है, “प्रिय श्रद्धा, राहुल ने मुझसे कहा कि तुम्हें लड्डू पसंद हैं,
इसलिए मैं तुम्हारे लिए कुछ और लड्डू भेज रही हूं. चार लड्डू हैं और इनमें औषधि महत्व के लिए सफेद मिर्च मिलाई गई हैं. इससे जरूर खाना. यह आपको जरूर पसंद आएगी… ढेर सारा प्यार और हग्स. श्रद्धा और दिव्या को प्यार, अपने माता-पिता के लिए सादर ‘मम्मा.’