टीवी की दुनिया की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. उनके एक्टर पति शोएब इब्राहिम की भी कोशिश रहती हैं कि वे दीपिका को ज्यादा से ज्यादा खुश रख सकें. साथ ही वे ज्यादातर समय उनके साथ बिताने का ट्राय करते हैं. इस कड़ी में हाल ही वे वाइफ दीपिका को मूवी डेट पर लेकर गए. शोएब ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
शोएब वाइफ दीपिका को मूवी दिखाने ले गए थे. रेकलाइनलर पर बैठे दोनों का एक लवेबल फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. फोटो में दीपिका काफी खुश नजर आ रही हैं.
इस फोटो के साथ शोएब ने लिखा, ‘मेरे चेहरे पर स्माइल लाने के लिए मैं तुम्हें थैंक यू कहना चाहता हूं. जब भी मैंने कमजोर महसूस किया, तुमने मुझे साहस दिया. तुम मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हो. तुम जैसी हो और जो करती हो उसके लिए धन्यवाद.’
फैंस को आया प्यार
शोएब का यह प्यार भरा अंदाज दोनों के फैंस को काफी अच्छा लग रहा है. फैंस उनकी इस फोटो पर हार्ट और हग इमोजी के जरिए प्यार जता रहे हैं. साथ ही कुछ फैंस का कहना है
कि ‘किसी की नजर ना लगे.’ जब से दीपिका ने अपने मम्मी बनने की खबर दी है, सभी उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं. जैसे ही शोएब या दीपिका कोई फोटो शेयर करते हैं, फैंस प्यार लुटाना शुरू कर देते हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले दीपिका ने अपना प्रेग्नेंसी डाइट प्लान बताया था. साथ ही प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीनों में जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी थी.