‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं. दलजीत ने अपनी लाइफ को दूसरा मौका देने का फैसला कर लिया है. दलजीत ने जिस शख्स से सगाई की है उनका नाम निखिल पटेल है. दलजीत ने अपने और निखिल के बारे में जानकारी देते हुए ‘DalNikTake2’ से पोस्ट किया है. नई जर्नी के लिए उन्हें सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. चलिए बताते हैं कौन है निखिल पटेल और कैसे उन्होंने दलजीत का दिल जीत लिया.
बता दें कि दलजीत कौर और निखिल पटेल करीब एक साल से रिलेशनशिप में थे और बीते 3 जनवरी को इन्होंने इंगेजमेंट की है. दलजीत कौर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो और पोस्ट शेयर कर अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में बता दिया है.
सितारों और भाग्य ने दिल मिलाया
दलजीत ने इस पोस्ट में लिखा है ‘हमे मिलाने में स्टार्स और भाग्य ने भूमिका निभाई है. हमेशा के लिए अब हमारी जर्नी शुरू होती है. एक नई लाइफ, एक नया देश (केन्या, अफ्रीका), एक नई शुरुआत, साथ में’. फिर लिखा है Maktab-ये लिखा हुआ है’.
दलजीत के दोस्तों ने लुटाया प्यार
दलजीत कौर के इस पोस्ट पर देवोलीना ने प्यार जताया है तो अंकिता लोखंडे ने लिखा ‘दलजीत मैं तुम्हारे लिए बहुत बहुत खुश हूं, दिली बधाई डार्लिंग और फैमिली में जीजू का स्वागत है’. वहीं करिश्मा तन्ना ने बधाई देते हुए लिखा ‘मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं’. रिद्धी डोगरा ने लिखा ‘Awww ये बहुत स्वीट है. आप दोनों को प्यार और आशीष’. पवित्रा पुनिया समेत कई सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.
ऐसे हुआ दलजीत-निखिल को प्यार
दलजीत कौर ने बताया कि ‘मार्च में शादी है. शादी के बाद मैं कुछ साल के लिए अफ्रीका चली जाऊंगी, क्योंकि निखिल का काम अभी वहां चल रहा है. बाद में हम लंदन वापस चले जाएंगे, वहीं उनका जन्म हुआ है और वहीं पले-बढ़े हैं.निखिल से मेरी पहली मुलाकात दुबई में एक फ्रेंड की पार्टी में हुई थी.
मैंने केवल अपने बेटे जेडन के बारे में बात की थी और उन्होंने अपनी दो बेटियों के बारे में बात किया. निक की एक बेटी 13 साल की है एरियाना और दूसरी 8 साल की है अनिका. उन्होंने अपने पैर की उंगलियों पर ब्लू नेल पॉलिश लगाया हुआ था जब मैंने इसके बारे में पूछा तो जवाब दिया मेरी दो बेटियां हैं. उस समय रोमांस नहीं बल्कि दो सिंगर पैरेंट्स की बात थी’.
बच्चों की वजह से जुड़े दिल के तार
दलजीत ने आगे बताया कि ‘फिर समय के साथ प्यार हुआ, ये हमारे बच्चों के लिए हमारा प्यार था,जिसने हमे जोड़ा. अनिका अपनी मां के साथ यूएस में रहती है और एरियाना हमारे साथ रहेगी’. दलजीत अपने बेटे जेडन को भी साथ ले जाएंगी.