सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा इन दिनों जोरों पर हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वक्त अपने काम से ज्यादा एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. खबरें आ रही हैं की दोनों 6 फरवरी के दिन सात फेरे लेने वाले हैं. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर दोनों के पुराने कुछ इंटरव्यू शेयर कर रहे हैं. इन्हीं में से एक में खुद सिद्धार्थ ने इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें एक फिल्म के सीन में जबरदस्ती कियारा को किस करना पड़ा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ- कियारा जल्द एक-दूजे के होने वाले हैं. वैसे इन दोनों के फैंस भी अपने चहीते स्टार को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. कियारा को दुल्हन और सिद्धार्थ को दुल्हे के लुक में देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हाल ही में सुनील शेट्टी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने अपने क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ शादी की है. अब फैंस की नजर इस कपल की शादी पर टिकी हैं. हालांकि अब तक सिद्धार्थ- कियारा किसी ने भी अपनी शादी की खबरों पर कोई रिएक्ट नहीं किया है.
कपिल ने किया था सिद्धार्थ से पर्सनल सवाल
बात उस समय की है जब कियारा और सिद्धार्थ अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ की सफलता के बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. कपिल का शो हो और मस्ती ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. कपिल शर्मा ने शो के दौरान चुटकी लेते हुए सिद्धार्थ से पूछा था,
“फिल्म ‘शेरशाह’ में एक बहुत ही प्यारा सीन था. क्या ये इस सीन का जिक्र आपने स्क्रिप्ट में भी देखा था या इसमें आपका अपना क्रिएटिव इनपुट भी था?” इसके जवाब में सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए कहा था कि “इस फिल्म में दिखाई गईं 90 प्रतिशत चीजें वही थी जो कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ में असल में हुआ था. ये सुनते ही कपिल ने तुरन्त कहा कि “मैं बाकी 10 पर्सेंट के बारे में ही बात कर रहा हूं.”
किरदार में जान डालने के लिए करना पड़ा ये काम
ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अपनी बात आगे रखते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, “नहीं, नहीं, ऐसा कुछ नहीं. कुछ चीजें फिल्म में एड करनी पड़ती है फिल्म को एंटरटेन करने के लिए. ये सब तो हमने अपने किरदार को और ज्याद मजबूत बनाने के लिए किया था.
वो हमारे लिए काफी मुश्किल था, बहुत जबरदस्ती हमें ये करना पड़ा था” मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ की नजदीकियां फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी थी. लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशन के बारे में कभी कुछ नहीं कहा.