‘चक दे इंडिया’ में अपनी ‘कोमल चौटाला’ के किरदार के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री चित्राशी रावत शादी के बंधन में बंध गई हैं. अभिनेत्री ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगनानी के साथ शनिवार को सात फेरे लिए और पवित्र बंधन में बंध गए. चित्राशी की शादी में शामिल होने के लिए चक दे इंडिया के उनके को-स्टार्स भी पहुंचे. अभिनेत्री विद्या मालवाडे, ने चित्रांशी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. लाल चुनरी के साथ गोल्डन ब्राइडल लहंगे में चित्रांशी खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर ध्रुवादित्य ने अपने बिग डे के लिए शेरवानी चुनी थी
वेडिंग फोटोज में चित्राशी और ध्रुवादित्य को अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों से घिरे देखा जा सकता है.
कपल की वेडिंग फोटोस ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है, यूजर फोटोज पर कॉमेंट करते हुए अभिनेत्री को बधाई दे रहे हैं
दोनों की शादी बिलासपुर में हुई. इन फोटोज में ध्रुवादित्य चित्रांशी के माथे पर एक प्यारा सा किस करते नजर आ रहे हैं
चित्राशी करीब 11 सालों से ध्रुवादित्य के साथ रिलेशनशिप में थीं और अब आखिरकार उन्होंने शादी कर ली है
दोनों ने अपने करीबियों और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए, जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
चित्राशी ‘चक दे इंडिया’ और ‘लक’ जैसी फिल्मों में काम किया है और इन्हीं फिल्मों ने उन्हें खूब पहचान भी दिलाई