दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और मशहूर एक्ट्रेस काजोल बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है, आपको ये जानकार हैरानी होगी कि जब अजय पहली बार काजोल से मिले थे, तो फिर वह दोबारा उनसे मिलना नहीं चाहते थे. तो आइए, आज आपको बताते हैं कि कैसे हुई थीं दोनों की शादी.
नई दिल्ली. अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया था, और फिर दोनों की रील जोड़ी रियल जोड़ी में तब्दील हो गई थी. अजय और काजोल ने साल 1999 में शादी रचाई थी. शादी के बाद से लेकर अब तक दोनों की जिंदगी काफी हंसी-खुशी बीत रही है. दोनों गजब की बॉन्डिंग भी शेयर करते रहते हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं, बेटी न्यासा देवगन और बेटा युग देवगन.
लेकिन, आपको ये जानकारी काफी हेरानी होगी कि इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात अच्छी नहीं थीं और अज दोबारा कभी भी काजोल से मिलना नहीं चाहते थे.
अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, अजय देवगन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि काजोल और उनका पहली नजर वाला प्यार नहीं था. दरअसल, काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात साल 1995 में आई फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी.
काजोल काफी खुश रहने वाली और मजाकिया स्वभाव की रही हैं. इसलिए वह इस फिल्म के सेट पर हमेशा हंसी-मजाक और मस्ती करती रहती थीं. वहीं, अजय देवगन उनके बिलकुल विपरीत थे, वो काफी शांत रहते थे. यही वजह थी कि अजय को काजोल का अंदाज कुछ पसंद नहीं आया था और इसी कारण वह काजोल से दोबारा नहीं मिलना चाहते थे.
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए गए हैं कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अजय और काजोल के बीच नजदिकियां भी बढ़ी थी. दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काजोल हमेशा अजय से अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बात किया करती थीं और अजय उन्हें हमेशा राय भी दिया करते थे कि ऐसी परिस्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए और फिर धीरे-धीरे दोनों करीब आते चले गए. वहीं, उनके अफेयर के चर्चे मीडिया जगत में फैलने लगी थी.
वहीं, अजय और काजोल ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया. कहा जाता है कि दोनों ने नहीं चाहते थे कि उनकी शादी की खबरें मीडिया में प्रकाशित हो, इस वजह से दोनों ने अपने घर के छत पर शादी की थी और यह शादी काफी सिंपल तरीके से हुई थी. बता दें, काजेल और अजय ने साथ में कई सारी फिल्में की हैं, जिनमें ‘प्यार तो होना ही था’, ‘इश्क’, ‘यू मी और हम, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा और ‘गुंडाराज’ मुख्य रूप से शामिल हैं.