हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कई दो राय नहीं है कि इन्डो- वेस्टर्न आउटफिट में काफी जच रही हैं और वे कातिलाना अदाएं भी दिखा रही हैं.
हालांकि, नए पिक्चर्स में अभिनेत्री का अंदाज- ए- बयां कुछ खास नहीं दिखा. उन्होंने जिस अंदाज में अपनी तस्वीरें क्लिक कराई हैं, वो लोगों को पसंद नहीं आई.
एक्ट्रेस की तस्वीरों को देख कई लोग उनके इस तरह के पोज का मजाक उड़ा रहे हैं और तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई लिख रहा है पेट में दर्द है तो डॉक्टर को दिखा लो फोटो खिंचवाने जरूरत नहीं है.
वहीं एक ने लिखा, ‘गैस होगई हैं आपको पेट दबा कर निकालनी पड़ रही हैं दवा लेलो.’ ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि ऐसे पोज दे रही जैसे पेट दर्द हो रहा और तमाम यूजर्स उनके लिए काफी भद्दे कमेंट्स लिख रहे हैं.
आजकल एक्ट्रेस आए दिन ही अपने बदले हुए लुक की पिक्चर्स शेयर कर अटेंशन ले रही हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपनी यूनीक हेयरस्टाइल में तस्वीरें पोस्ट की थीं.
इनमें अभिनेत्री का फैशनेबल लुक देखते ही बनता है. आलपिन का हेयरस्टाइल और नशीली आंखों से एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर अपने हुस्न की बिजलियां गिराई हैं.
हालांकि, कई यूजर्स ने अक्षरा सिंह के इस लुक की तुलना उर्फी जावेद से कर दी. एक यूजर ने लिखा, मैम कृपया ऐसा न करें…क्योंकि उर्फी कफी इन सब के लिए. आपको बहुत फॉलो करती हूं. लेकिन उर्फी बिल्कुल भी नहीं पसंद. ऐसा मत करो.