रुबीना दिलैक को दर्शकों ने टीवी शोज ‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ में काफी पसंद किया. वे सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फॉलोइंग का आनंद उठाती हैं. एक्ट्रेस ने चमचमाती ड्रेस में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
रुबीना के फैंस फोटो पर कमेंट करके उनकी तारीफ में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनकी बेबाक अदाओं की वजह से ट्रोल करते हुए उर्फी जावेद से तुलना कर रहे हैं.
रुबीना की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करके पूछा कि उर्फी जावेद और आप में क्या अंतर है? दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हमारी मम्मी जी की संस्कारी बहू राधिका बहू यही हैं.’ कुछ यूजर कमेंट करके रुबीना दिलैक को बेशर्म बता रहे हैं
रुबीना ने ‘जेनी और जीजू’, ‘देवों के देव’ और ‘पुनर विवाह’ जैसे शोज में भी नजर आई हैं. ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में एक्ट्रेस ने मुख्य रोल निभाया था
33 साल की रुबीना दिलैक को सबसे ज्यादा लोकप्रियता 2008 के शो ‘छोटी बहू: सिंदूर बिन सुहागन’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने राधिका शास्त्री का रोल निभाया था
रुबीना दिलैक टीवी शोज के अलावा ‘झलक दिखला जा’, ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा लेती रही हैं, लेकिन फिलहाल वे किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं
एक्टर अभिनव शुक्ला की पत्नी रुबीना दिलैक को पिछले साल फिल्म ‘अर्ध’ में देखा गया था, जिसमें राजपाल यादव भी हैं.