बीते रविवार को मुंबई में जी सिने अवॉर्ड का आयोजन किया गया था. इस मौके पर रेड कार्पेट पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया.
इस इवेंट में शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सहित बॉलीवुड के लगभग सभी दिग्गजों ने शिरकत की. इस अवॉर्ड फंक्शन में आलिया भट्ट सफेद रंग की साड़ी में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं. साथ ही इस एक्ट्रेस ने अपनी परफॉरमेंस से भी सभी का दिल जीत लिया.
आलिया भट्ट यूं तो अपनी हर अदा से फैंस का दिल जीत लेती हैं और बीते रविवार को मुंबई में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस अवॉर्ड फंक्शन में आलिया भट्ट ने अपनी परफॉरमेंस से वहां मौजूद सभी सितारों की वाहवाही तो लूटी ही, साथ ही अब इस एक्ट्रेस की डांस परफॉरमेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब छाया हुआ है. इस वीडियो में आलिया भट्ट सफेद रंग की साड़ी में ऑस्कर अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल गाने ‘नाटू नाटू’ पर जमकर नाचते दिखी हैं.
इतना ही नहीं आलिया भट्ट के साथ सुपरस्टार आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना भी इस गाने पर जमकर थिरकते दिखे. इन एक्टर्स ने अपनी एनर्जी से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस ट्विटर पर इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दिए गए परफॉरमेंस का वीडियो शेयर कर आलिया भट्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.