रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स,

रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स,

रश्मिका मंदाना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो मुंबई के अवॉर्ड शो की हैं. इस दौरान अभिनेत्री ने बोल्ड आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक करने पहुंची. जहां अभिनेत्री का अंदाज बेहद हॉट लग रहा है.

रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स,

 

अभिनेत्री ने अवॉर्ड शो में खुद को अलग तरह से पेश करने के लिए लेंदी ट्रेल के साथ ऑफ शोल्डर लेस ब्लैक ड्रेस का चुनाव किया. इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्होंने इन आउटफिट में अपने ग्लैम लुक से कई लोगों का अटेंशन लिया. हालांकि, रश्मिका को अपने इस स्टाइलिश लुक के लिए जमकर ट्रोल किया गया.

रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स,

 

रश्मिका के इस ग्लैम लुक को देख एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बॉडी पर कपड़े नहीं, पीछे लटका रखा है’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहन ये भी क्यूं पहनना है’.

रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स,

 

एक ने लिखा, हद हो गई है बाप की इज्जत हो इस ड्रेस से लग रहा जैसे रेड लाइट एरिया हो. वहीं कुछ ने उनकी तुलना उर्फी जावे से कर दी.

रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स,

 

 

अभिनेत्री के नए अवतार को देख एक नेटिजन ने लिखा, Welcome to the…..Dirty Bollywood. एक यूजर ने रश्मिका को सही तरह के कपड़े चुनने की सलाह दी है. एक ने लिखा, आप साउथ इंडस्ट्री से हैं और अच्छी ड्रेस पहनें

रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स,

 

एक अभिनेत्री ने लिखा, मैम नगर पालिका ने सफाई के लिए आपको हायर कर लिया है

रश्मिका मंदाना अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स,

 

हालांकि, कई फैंस ने फैशन डिवा पर तारीफ की बौछार भी की है. उन्हें ‘प्रिटी’ और ‘क्रशमिका’ जैसी कमेंट्स किए. वहीं एक ने लिखा, ‘काश वो दिन जल्दी आए,जब तू मेरे साथ सात फेरो में बन्ध जाए.

About Shivani Saini

Check Also

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

52 साल की उम्र में तब्बू ने शर्ट के बटन खुले रख माहौल किया गर्म, देखें नींद लाने वाली तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री जिसने अपने हर किरदार से लोगों का दिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *